Breaking News

6/recent/ticker-posts

कानपुर:दुबई नौकरी का झांसा: युवक से 1.39 लाख रुपये ठगे, फर्जी वीजा देकर भागे जालसाज

 कानपुर:दुबई नौकरी का झांसा: युवक से 1.39 लाख रुपये ठगे, फर्जी वीजा देकर भागे जालसाज



कानपुर:राजीवनगर निवासी एक युवक के साथ दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 1.39 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। जालसाजों ने युवक को चॉकलेट कंपनी में नौकरी का लालच देकर ठगा और फर्जी वीजा भी थमा दिया। न्यायालय के आदेश पर नौबस्ता पुलिस ने छह जालसाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े. कानपुर देहात: यूकेलिप्टस के बाग में मिली बोरी बंद लाश, हत्या की आशंका

पीड़ित का बयान:


पीड़ित शिव कुमार शर्मा ने बताया कि उनके रिश्तेदार योगेश और नंदी ने उन्हें दुबई में नौकरी लगवाने की बात कही। उन्होंने उन्हें विनोद और उसके पिता रामगुलाम से मिलवाया। विनोद ने फोन पर महाराजगंज गोरखपुर निवासी साजिद और वाजिद से बात कराई। दोनों ने शिव को दुबई की चॉकलेट कंपनी में पैकिंग का काम दिलाने का भरोसा दिलाया और पैसे मांगे। शिव उनके झांसे में आ गए और साजिद के खाते में 74 हजार रुपये भेज दिए।


जालसाजों का खेल:

इसे भी पढ़ें. कानपुर: दहेज और तानों के चलते आठ साल प्रताड़ित हुई इंजीनियर बेटी, पिता ने धूमधाम से लाया घर वापस

इसके बाद आरोपियों ने शिव का लखनऊ में मेडिकल करवाया। धीरे-धीरे उन्होंने शिव से कुल 1.39 लाख रुपये वसूल लिए। बाद में उन्होंने शिव को व्हाट्सएप पर वीजा भेजा, जो फर्जी निकला। काफी समय तक नौकरी न लगने पर शिव ने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपी टालमटोल करते रहे। आखिरकार शिव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज कराया।


पुलिस का कहना:


नौबस्ता पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ