Breaking News

6/recent/ticker-posts

कानपुर : "पुलिस अधिकारी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी, मुकदमा दर्ज"

 कानपुर में दरोगा के खिलाफ आरोप: गुड्डी मिश्रा को धमकी दी



कानपुर: एक महिला ने कानपुर में पुलिस लाइन में तैनात दरोगा व उनकी बहन के खिलाफ एक महिला ने गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि दरोगा ने उससे प्रेम विवाह किया था। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।


कानपुर नगर के थाना हनुमंत बिहार के योगेंद्र विहार निवासी गुड्डी मिश्रा ने सिविल लाइन थाने में प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि 2012 में मोतीलाल वर्मा से प्रेम विवाह किया था। इसका प्रमाण पत्र भी है। 2012 से 2019 तक वह मोतीलाल वर्मा के साथ किराये के कमरे में कानपुर में रही। 2019 में दरोगा मोतीलाल का ट्रांसफर इटावा हुआ। तब उसे पता चला कि मोतीलाल शादीशुदा हैं।

इसे भी पढ़े. वीजा देकर भागे जालसाज कानपुर:दुबई नौकरी का झांसा: युवक से 1.39 लाख रुपये ठगे, फर्जी वीजा देकर भागे जालसाज

गुड्डी के मुताबिक, वह मोतीलाल के पुलिस लाइन स्थित आवास पहुंची तो दरोगा की बहन चुनुवादी ने गाली-गलौज की। 2020 से वह लगातार मोतीलाल से रुपये मांगने के लिए चक्कर लगा रही है। वहीं, मोतीलाल ने फोन पर उसे व उसके परिवार को जान से मरवाने की धमकी दी। गुड्डी ने इसकी कॉल रिकॉर्डिंग होने का दावा किया है।


दरोगा मोतीलाल 30 अप्रैल को सेवानिवृत हो रहा है। गुड्डी ने प्रार्थना पत्र में गुहार लगाई है कि उसको अगर न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने पर मजबूर होगी। थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि जांच के बाद मोतीलाल वर्मा व उनकी बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ