Breaking News

6/recent/ticker-posts

कानपुर देहात : असहनीय बीमारी से हार मानकर युवक ने फांसी का सहारा लिया

 

असहनीय बीमारी से हार मानकर युवक ने फांसी का सहारा लिया, परिवार पर गम का पहाड़

कानपुर देहात, : 42 वर्षीय ओम प्रकाश उर्फ परदेशी ने आज सुबह मंगलपुर थाना क्षेत्र के उड़नवापुर गांव में स्थित अपने घर के बाहर खेत में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ओम प्रकाश शादी समारोह में खाना बनाने का काम करते थे।

इसे भी पढ़े - कानपुर देहात : तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा

परिजनों के मुताबिक, ओम प्रकाश पिछले कुछ समय से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। बीमारी के कारण उन्हें तीव्र दर्द और परेशानी हो रही थी। उनका इलाज चल रहा था, लेकिन उन्हें कोई खास राहत नहीं मिल रही थी।

आज सुबह भोर पहर ओम प्रकाश घर से शौच जाने की बात कहकर निकले थे। काफी देर बाद जब वह वापस नहीं आए तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने उनकी तलाश शुरू की। कुछ देर बाद उनकी नजर गांव के बाहर खेत में लटके ओम प्रकाश के शव पर पड़ी।

इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रामजानकी और मां रामश्री का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी इस घटना को लेकर दुख का माहौल है।

इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी रामजानकी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ओम प्रकाश की मौत ने उनके परिवार पर गम का पहाड़ तोड़ दिया है। उनकी पत्नी और मां उन पर पूरी तरह से निर्भर थीं। अब उनके सामने जीवन निर्वाह की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ