Breaking News

6/recent/ticker-posts

शनिवार की रात कानपुर में घटित दुखद घटना: महिला की मौत, पति पर हत्या का आरोप

 शनिवार की रात कानपुर में घटित दुखद घटना: महिला की मौत, पति पर हत्या का आरोप



कानपुर में घटित एक दुखद घटना में, बिधनू के लुधौरी गांव के माहुट डेरा में शनिवार को महिला ने फंदे से लटककर जान दे दी। इस घटना के पश्चात, महिला के मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है।

मृतिका का फाइल फोटो 


इस वारदात की बेहद दुखद जानकारी है कि महाराजपुर के जोधेपुर निवासी समी की बेटी रिजवाना (22) की शादी वर्ष 2020 में लुधौरी के माहुट डेरा निवासी विमलेश के बेटे आशु से हुई थी। दो वर्ष का बेटा आसिफ और एक तीन माह की बेटी भी हैं।

आरोप है कि पति आशु शराब पीकर मारपीट करता था, जिसके चलते लगभग एक महीने पहले रिजवाना मायके चली गई थी। 15 दिन पहले वह ससुराल लौटी थी। शनिवार को, रिजवाना की बुआ सलमा ने मायके वालों को महिला की मौत की जानकारी दी, जिसके बाद महिला का शव चारपाई पर पाया गया।

मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांति कराई, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र कनौजिया ने बताया कि महिला ने दुपट्टे से गले में फंदा डाल आत्महत्या की है। अधिकारियों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ