"चोरी के मामले में थाना पुलिस की लापरवाही: सटटी थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाश अब तक पुलिस की पकड़ से दूर "
कानपुर देहात: भोगनीपुर कानपुर देहात सटटी गांव में अज्ञात चोरों शनिवार की रात नगदी पीतल के बर्तन व जेबरात पार कर दिए 3 दिन के बाद भी पुलिस अज्ञात बदमाशों से दूर
सटटी थाना क्षेत्र के सटटी गांव में शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर पीतल के बर्तन जेवरात व नगदी पर कर दिए जबकि पीड़िता रमजानों ने शनिवार को सटटी थाना पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया था कि एक माह पहले नोएडा में कुल्फी व्यापार के लिए गए थे जैसे ही शनिवार को सुबह घर पहुंचे घर के अंदर कमरे का ताला टूटा मिला अंदर देखा बक्से में रखें 13000 रुपए कानो की झुमकी पायल पीतल के बर्तन बक्से में रखे थे बक्से का कुंडा तोड़कर बदमाश सामान चोरी कर ले गए वही मौके पर बक्से में रखे कपड़े बिखरे पड़े गरीब पीड़िता बिखरे सामान को देखकर सन रह गई
थाना पुलिस को शिकायत करने के बाद भी अभी तक पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया न ही थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश करने का प्रयास किया ऐसे में सटटी थाना पुलिस की लचर कार्य शैली से क्षेत्र में सटटी थाना पुलिस चोरी की घटना के मामले में एक चर्चा का विषय बनी हुई है जबकि पीड़िता ने 3 दिन पहले लिखित शिकायत दी लेकिन थाना पुलिस 2 दिन बाद मौके पर जांच पड़ताल के लिए पहुंचे ऐसे में चोरी की घटना होने के बाद पुलिस 2 दिन बाद जांच के लिए पहुंचना पुलिस के ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं चोरी की घटना में होने के बाद फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने का काम किया जाता है
इसे भी पढ़े.कानपुर देहात :गजनेर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार!
वही सटटी थाना प्रभारी शिव शंकर की लापरवाही से ना तो अज्ञात बदमाशों की तलाश कराई गई और ना ही साक्ष्य जुटाने का काम किया गया तीन दिन बीतने के बाद अज्ञात बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है
इस संबंध में भोगनीपुर क्षेत्रा अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों की तलाश कराई जा रही है जल्द से जल्द अज्ञात बदमाशों को पड़कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ