Breaking News

6/recent/ticker-posts

कानपुर देहात: "भोगनीपुर रेंज में हरियाली की हत्या: वन दरोगा की लापरवाही का आरोप"

भोगनीपुर कानपुर देहात भोगनीपुर रेंज से जुड़े अमरौधा ब्लॉक में आए दिन वन दरोगा की मिली भगत से हरे पेड़ों पर अवैध तरीके से कटान बनी रहती है 



भोगनीपुर: अमरौधा ब्लाक के रैगवा गांव के एक ईंट भट्ठा के पास 13 सागौन के हरे पेड़ ठेकेदार ने वन दरोगा की मिली भगत से काट गिराए वही किसी ग्रामीण ने वन अफसरों को सूचना दी इसके बाद हरकत में आया वन दरोगा ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की 15 दिन पहले चौरा गांव होते हुए बील्हापुर कान्हाखेडा सुजौर प्रेमपुर सुल्तानपुर अकबराबाद का रोड चौड़ीकरण हो रहा है जहां लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार साठ प्रतिबंध हरे पेड़ जेसीबी मशीन से उखाड़ कर फेंक दिए

 जबकि भोगनीपुर रेंज के वन दरोगा रामचंद्र की मिली भगत से आए दिन हरे पेड़ों की कटान जारी बनी रहती है वहीं सूत्रों ने बताया कि कटान होने के बाद अगर शिकायत की जाती है तो वन दरोगा पेड़ों की ठूंठ की नापतोल करने के लिए जाता है और पेड़ों की ठूंठों कम नापतोल करके खेल करता है और उच्च अधिकारियों को कुछ और लिखित में बताता है ऐसे में भोगनीपुर रेंज के वन दरोगा रामचंद्र का खेल कई साल से इसी तरीके से चल रहा है जिससे क्षेत्र में हरियाली नष्ट की जा रही है

 वही वन विभाग हर वर्ष हरियाली लगाने के लिए लक्ष्य होता है लेकिन वही भोगनीपुर रेंज के वन दरोगा का हरियाली नष्ट करने का लक्ष्य है ऐसे में भोगनीपुर रेंज में हरे पेड़ों की कटान रुकने का नाम नहीं ले रही है जबकि वन विभाग के दरोगा रामचंद्र हरे पेड़ों की कटार में संलिप्त पाए जाते हैं 

जिससे आए दिन अमरौधा ब्लाक में हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी दनादन चल रही है इस संबंध में भोगनीपुर रेंजर स्वामी दीन ने बताया की सागौन के हरे पेड़ों की कटान की जानकारी मिली है वन दरोगा  को भेज कर ठूंठों की नापतोल करके ठेकेदार के खिलाफ वन अधिनियम कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ